20 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं जीएलए विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांझी महोत्सव–2025 के अंतर्गत रसखान एवं ताज बीबी उपवन में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा “सांझी पर नौटंकी शैली में मंचन” किया गया। जिसे उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस नौटंकी की परिकल्पना व स्क्रिप्ट लेखन ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ. उमेश चंद्र शर्मा का रहा जबकि निर्देशन संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश खन्ना ने किया।
संयोजन गीता शोध संस्थान के कोऑर्डिनेटर श्री चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार द्वारा किया गया। श्री सिकरवार ने बताया कि ब्रज की पारंपरिक नौटंकी विद्या में “सांझी” विषय पर यह प्रस्तुति पहली बार तैयार की गई, जिसे संस्थान में रासलीला प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने अत्यंत भावपूर्ण और कलात्मक शैली में मंच पर प्रस्तुत किया।
More Stories
गीता शोध संस्थान वृंदावन में देश भर से जुटे साहित्यकार
सांझी महोत्सव–2025” की प्रगति रिपोर्ट
भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षान्त समारोह