राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर

श्रीकृष्णोत्सव पर गीता शोध संस्थान वृंदावन स्थित सभागार में 02 से 04 सितंबर तक राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 11 राज्यों से पहुंचे 26 चित्रकारों ने कैनवास पर भगवान श्रीकृष्ण का मनोरम चित्रांकन किया। शिविर का शुभारंभ प्रदेश के गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने और समापन उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र जी ने किया।