उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अंतर्गत शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन ने भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ और एन के ग्रुप वृंदावन के सहयोग से एक माह की रासलीला कार्यशाला का सफल आयोजन किया। कार्यशाला के अंतिम दिन 26 जून को प्रशिक्षित बच्चों ने मुक्ताकाशीय रंगमंच पर मंचन कर अपनी अभिनय कला का अद्भुत परिचय दिया। गोपीगीत के मंचन के लिए स्व छैल बिहारी उपाध्याय “छैल” की लिखित पुस्तक से पद चयनित किए गये।
मंचन व कार्यशाला में 35 बालक- बालिकाओं ने भाग लिया।
मंचन की शुरूआत उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री एसबी सिंह ने दीप प्रज्वलन कर की। परिषद के अन्य अधिकारीगण पर्यावरण विशेषज्ञ श्री मुकेश शर्मा, तकनीकी विशेषज्ञ श्री आरके जायसवाल, ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा उमेश चंद्र शर्मा, संस्थान के निदेशक दिनेश खन्ना, सहायक इंजीनियर आरपी यादव, साहित्यकार कपिल देव उपाध्याय, समाजसेवी रामकृष्ण अग्रवाल ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सत्यवान शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस उपलक्ष्य में कार्यशाला व मंचन की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। बच्चों ने भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय से पधारीं डा मीरा दीक्षित के निर्देशन में कथक नृत्य किया।
मंचन का निर्देशन गीता शोध संस्थान एव॔ रासलीला अकादमी के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना ने किया। आलेख डा उमेश चंद्र शर्मा ने लिखा। संयोजन और संचालन संस्थान के समन्वयक चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार ने किया। साहित्यकार कपिल देव उपाध्याय ने गोपीगीत के पदों का चयन कराया।
मंचन व प्रशिक्षण में हारमोनियम पर आकाश शर्मा, तबला एवं पखावज पर सुनील कुमार पाठक, सारंगी पर मनमोहन कौशिक, गायन में धनंजय शर्मा एवं वंशी पर दीनानाथ चरण दास तथा थ्योरी/स्क्रिप्ट पर जगदीश प्रकाश पथसारिया ने प्रशिक्षण दिया।
More Stories
शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में गीता शोध संस्थान के कलाकारों का महारास,चंद्रसरोवर के घाटों पर हजारों दीप जलाए, रही आकर्षक छटा
सांझी महोत्सव-2024 में सांझी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम
गीता शोध संस्थान के ओएटी पर ‘श्रीकृष्ण प्राकट्य लीला’ और ‘गोपी करे पुकार’ का भव्य मंचन,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2024 में ओपन एयर थिएटर संस्थान के प्रशिक्षु बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां