गीता शोध संस्थान के ऑपन एअर थिएटर पर रंगोत्सव-2024 में नित्यरास, भजन और होली की रंगारंग प्रस्तुतियां

30 March 2024 को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के रंगोत्सव-2024 के अंतर्गत वृंदावन स्थित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी परिसर स्थित ओपन एयर थिएटर (ओएटी) पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के डिप्टी सीईओ जेपी पांडेय, तकनीकी सलाहकार आर के जायसवाल, ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा उमेश चंद्र शर्मा, गीता शोध संस्थान के निदेशक दिनेश खन्ना, सहायक अभियंता आर पी यादव व दूधनाथ सिंह, राजस्व समन्वयक रामवीर सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार, साहित्यकार कपिल उपाध्याय व ब्रज भाषा के कवि अशोक यज्ञ आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
रंगोत्सव में प्रमुख प्रस्तुति नित्यरास की रही। रासलीला अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु बालक-बालिकाओं ने भव्य मंच पर नित्यरास का मंचन किया। मंचन का संयोजन और संचालन गीता शोध संस्थान के समन्वयक चन्द्रप्रताप सिकरवार ने किया।
रिहर्सल और मंचन में राजेश शर्मा, सुनील पाठक, जगदीश प्रसाद पथसरिया, दीपक शर्मा, श्रीमती रितु सिंह का योगदान रहा
भजन गायक संत बिहारी शरण व उनके ग्रुप ने गीत व होली गायन किया। उभरती गायिका कु. नम्रता सिंह ने भजन गाये। इप् टा कलाकार देवेन्द्र पाल व साथी कलाकारों ने होली के कई रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। डा उमेश चन्द्र ने उपस्थित संतों को पटुका पहनाकर अभिनंदन किया।