आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त 2022 को वृंदावन के परमेश्वरी देवी धानुका सीनियर सेकेंडरी सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में मथुरा के प्रथम शहीद देवी सिंह नाट्य मंचन किया गया। ये मंचन गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी की बाल रंग कार्यशाला में प्रशिक्षित हुए बालक-बालिकाओं ने किया। मंचन का आयोजन मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुरा ने कराया।
नाट्य मंचनकी संशोधित स्क्रिप्ट का लेखन व निर्देशन ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा. उमेश चंद्र शर्मा ने किया। सह निर्देशक गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के समन्वयक श्री चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार थे।
मंचन से पूर्व एक सप्ताह तक बच्चों ने गीता शोध संस्थान सभागार मे रिर्हसल किया था। मंचन के दौरान उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री नगेंद्र प्रताप, प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री पद्मनाभ गोस्वामी के अलावा प्रधानाचार्य छात्र, शिक्षकगण व वृंदावन के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। शोध समन्वयक डा. रश्मि वर्मा व दीपक शर्मा ने मंचन की व्यवस्थाएं संभालीं।
More Stories
संगोष्ठी : ब्रज की पंरपरागत लोक कलाएं
हरिश्चचंद्र तारावती नौटंकी का मंचन
गीता जयंती – 2022