भातखंडे संस्कृति विवि के साथ एमओयू

12 जून 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के अधीन भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ और उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधीन गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन का एमओयू (अनुबंध) हुआ है। इस एमओयू के तहत गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में रासलीला अध्ययन केंद्र खोला गया है। इसमें एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया है। इसमें उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप जी की अहम भूमिका रही है। ये एमओयू लखनऊ स्थित भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह की उपस्थिति में हुआ। उप्र तीर्थ विकास परिषद की ओर से ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ उमेश चंद्र शर्मा और गीता शोध संस्थान के कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने तथा विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार डा सृष्टि दुहन पीसीएस, संगीत के विभागाध्यक्ष ज्ञानेंद्र वाजपेयी व डा सीमा भारद्वाज ने ये एमओयू किया