सांसद हेमामालिनी जी ने दिसंबर 2023 में गीता शोध संस्थन एवं रासलीला अकादमी में विजिट कर रासलीला प्रशिक्षण के अलावा अन्य शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी ली। सभागार में ब्रज के प्रमुख साधु संत और अष्टछाप के कवियों संस्थान की प्रतिमाओं का अवलोकन किया। गीता ग्रंथालय व वाचनालय का भी अवलोकन किया। गीता शोध संस्थान परिसर में ओपन एयर थियेटर (ओएटी) और निर्माणाधीन एक हजार दर्शकों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम की प्रगति को जाना।
More Stories
गीता की संगीतमय एलबम का लोकार्पण
गीता जयंती-2023
रासलीला संगोष्ठी