बसंत पंचमी के दिन 26 जनवरी को गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में ब्रज भाषा के कवि डा. अशोक यज्ञ से अन्य कवियों की मौजूदगी में पहले ध्वजारोहण हुआ। इसके उपरांत सभागार में बसंत काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कवि श्री योगेश कुमार शर्मा ने गजल, श्री अटल राम चतुर्वेदी, आत्म प्रकाश महायोगी, ओंकार सिंह, गोपाल शरमण शर्मा ने कविता पाठ किया। गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के ओर से ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा उमेश चंद्र शर्मा व शोध समन्वयक डा रश्मि वर्मा के साथ ही दूसरे समन्वयक श्री चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने गीतकार स्व शैलेन्द्र की कविता जलता पंजाब को सुनाया। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तकनीकी विशेषज्ञ आर के जायसवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
More Stories
गीता की संगीतमय एलबम का लोकार्पण
गीता जयंती-2023
रासलीला संगोष्ठी