गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन में 05 से 28 जून 2022 तक मथुरा व वृंदावन के 04 से 18 वर्ष आयु के 50 बच्चों के लिए उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद और भारतेंद्ु नाट्य अकादमी लखनऊ ने संयुक्त रूप से बाल रंग कार्यशाला आयोजित की। पर्यटन विभाग के सहयोग से गीता शोध संस्थान के सभागार में बाल रंग कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। ये प्रशिक्षण भारतेन्दु नाट्य अकादमी से आए प्रशिक्षक व फिल्म निर्देशक विभांशु वैभव और इलहाबाद विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग में कार्यरत राघवेंद्र प्रताप सिह ने दिया।
बाल रंग कार्यशाला का समापन 29 जून 2022 को शोध संस्थान परिसर स्थित ओपन एअर थिटेयर ओएटी (मुक्ताकाशीय रंगमंच) पर राया के अमर शहीद राजा देवी सिंह के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन के साथ हुआ। नाट्य मंचन का शुभारंभ उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नगेंद्र प्रताप जी, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री नारायण दास अग्रवाल जी, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री पंकज वर्मा, पर्यटन अधिकारी श्री डीके शर्मा ने किया।
नाट्य मंचन से पूर्व उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा. उमेश चंद्र शर्मा ने रंगकार्यशाला की प्रगति एवं शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रारंभ में गीता शोध संस्थान के समन्वयक (प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम) चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने अतिथियों का स्वागत किया। 25 दिन चली बाल रंग कार्यशाला के कुशल संचालन में श्री सिकरवार के अलावा शोध समन्वयक डा. रश्मि वर्मा, क म्यूटर आपरेटर दीपक शर्मा एवं अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
More Stories
संगोष्ठी : ब्रज की पंरपरागत लोक कलाएं
हरिश्चचंद्र तारावती नौटंकी का मंचन
गीता जयंती – 2022