हरिश्चचंद्र तारावती नौटंकी का मंचन

ब्रज रज उत्सव – 2022 के अंतर्गत विगत 05 नवंबर को गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी केपरिसर स्थित ओपन एअर थियेटर (ओएटी) में हरिश्चचंद्र तारावती नौटंकी का मंचन हुआ। आयोजन के प्रायोजक एन के ग्रुप वृंदावन रहा। ग्रुप की ओर से श्री कपिल देव उपाध्याय ने कलाकारों को सम्मानित किया।