स्वामी फतेहकृष्ण जी द्वारा रासलीला का मंचन

स्वामी फतेहकृष्ण जी द्वारा रासलीला का मंचन उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा द्वारा आयोजित ब्रज रज उत्सव- 2023 के अंतर्गत 29 नवम्बर 2023 को सायं गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी परिसर स्थित ओपन एयर थियेटर (ओएटी) पर प्रसिद्ध रासाचार्य स्वामी फतेहकृष्ण जी द्वारा रासलीला का मंचन कराया गया। भगवान कृष्ण के साथ राधा व सखियों ने भव्य मंच पर महारास भी प्रस्तुत किया।