05 अगस्त को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मा0 मंत्री श्री जयवीर सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वें जन्मोत्सव समारोह की तैयारियों की बैठक में भाग लिया। ब्रज के संतों से सुझाव लिए गये। तय हुआ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की इच्छा के अनुरूप इस उत्सव को यादगार बनाया जायेगा। इस बार जुवली पार्क, गीता शोध संस्थान के मुक्ताकाशीय रंगमंच समेत अन्य स्थलों पर अलौकिक और अनूठे कार्यक्रम होंगे। इन्हें धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और जिला प्रशासन की है।
बैठक में श्री श्रीवत्स गोस्वामी जी महाराज के सुझाव पर सहमति हुई कि रक्षाबंधन से लेकर नंदोत्सव तक एक नौ दिवसीय पर्व ब्रज के सभी तीर्थो, मंदिरों, आश्रमों व सभी घरों में मनाया जाये। सभी प्रेक्षागृह पर रासलीलाओं का मंचन, कथाओं का वाचन कराया जाये।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मा0 उपाध्यक्ष श्री शैलजाकांत मिश्र ने तैयारियों को लेकर मार्ग दर्शन किया। परिषद के सीईओ।एस बी सिंह जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण जी के 5251वें जन्मोत्सव का पोस्टर का अनावरण/ विमोचन किया गया।
More Stories
शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में गीता शोध संस्थान के कलाकारों का महारास,चंद्रसरोवर के घाटों पर हजारों दीप जलाए, रही आकर्षक छटा
सांझी महोत्सव-2024 में सांझी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम
गीता शोध संस्थान के ओएटी पर ‘श्रीकृष्ण प्राकट्य लीला’ और ‘गोपी करे पुकार’ का भव्य मंचन,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2024 में ओपन एयर थिएटर संस्थान के प्रशिक्षु बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां