वृंदावन के बच्चों के लिए गीता का ज्ञान- सफलता की पहचान

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन द्वारा “गीता का ज्ञान – सफलता की पहचान” कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय, तेहरा में “गीता का ज्ञान-सफलता की पहचान” व्याख्यान आयोजित किया गया। गौरांग इंस्टीट्यूट फॉर वेदिक एजुकेशन (गिव गीता संस्था) के सहयोग से हुए इस आयोजन में अवतारी कृष्ण दास ने श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशों पर प्रकाश डाला। रासाचार्य स्वामी घनश्याम भारद्वाज ने बच्चों को गुरुजनों का सम्मान करने और प्रतिदिन माता-पिता के चरण स्पर्श करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, मल्लिका चटर्जी, मोहन सिंह उपस्थित रहे।
गीता शोध संस्थान वृंदावन के समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए “गीता का ज्ञान ‐सफलता की पहचान” कार्यक्रम और गीता का प्रचार-प्रसार लगातार जारी रहेगा।