27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस-2024 पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने गीता शोध संस्थान वृंदावन में कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का वीडियो संदेश भी सुनाया गया। विश्व पर्यटन दिवस का यह कार्यक्रम क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एहतराम अली जी के दिशा निर्देशन में हुआ।
अकादमी में रासलीला मंचन सीख रहे बालक-बालिकाओं ने भी “यमुना के तीर’ लीला की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब की जोनल अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा और स्वामी हरिदास फाउंडेशन के अध्यक्ष व सेवायत प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी थे। अतिथियों के सम्मुख रासलीला सीख रहे बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।
गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के महिला विंग इनरव्हील क्लब की जोनल अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस की सभी को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि सेवायत प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने स्वामी हरिदास के पदों पर रासलीला तैयार कर मंचन का सुझाव दिया। पर्यटन विभाग के अजीत सिंह और खजान सिंह ने कलाकारों और उपस्थित गणमान्य को पर्यटन विभाग के ब्रोसर प्रदान किये। संचालन गीता शोध संस्थान वृंदावन के समन्वयक श्री चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने किया।
More Stories
शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में गीता शोध संस्थान के कलाकारों का महारास,चंद्रसरोवर के घाटों पर हजारों दीप जलाए, रही आकर्षक छटा
सांझी महोत्सव-2024 में सांझी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम
गीता शोध संस्थान के ओएटी पर ‘श्रीकृष्ण प्राकट्य लीला’ और ‘गोपी करे पुकार’ का भव्य मंचन,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2024 में ओपन एयर थिएटर संस्थान के प्रशिक्षु बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां