रासलीला प्रशिक्षण कार्यशाला

गीता शोध संस्थान में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के सहयोग से ग्रीष्म अवकाश में 05 से 29 जून 2023 तक बालक-बालिकाओं के लिए रासलीला कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की संगीत विभाग की प्रवक्ता, कथक नृत्यांगना लखनऊ निवासी डा. मीरा दीक्षित कार्यशाला में नृत्य सिखाने को लखनऊ से पधारीं। वृंदावन के रासाचार्य प. घनश्याम जी व अन्य ने रास का मंचन सिखाया। कार्यशाला में बैरिन भई बंसुरी थीम पर रास सीख कर बच्चों ने रमणरेती महावन में श्री उदासीन कार्ष्णि आश्रम के भव्य पंडाल में रासलीला का मंचन किया। .

रासलीला प्रशिक्षण बच्चों को विधिक जानकारी दी

गीता शोध संस्थान में रासलीला प्रशिक्षण शिविर (05 से 29 जून 2023) के अतर्गत प्रशिक्षणार्थी बालक-बलिकाओं को विधिक साक्षरता अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। अभियान से जुड़े श्री दीपक गोस्वामी ने बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों, चाइल्ड हैल्प लाइन आदि की जानकारी दी। इस मौके पर रासाचार्य व गीता शोध संस्थान का स्टाफ उपस्थित रहा।

बच्चों ने किया रासलीला का भव्य मंचन

गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन में 05 से 29 जून 2023 तक रासलीला प्रशिक्षण कार्यशाला के उपरांत प्रशिक्षित बच्चों ने बैरिन भई बांसुरी रासलीला का मंचन किया। ये मंचन श्री उदासीन कार्ष्णि आश्रम रमणरेती (महावन) में महामंडलेश्वर गुरूशरणानंद जी महाराज की उपस्थिति में किया गया। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजाकांत मिश्र जी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप जी ने रासलीला मंचन करने वाले बालत्क-बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। महामंडलेश्वर गुरूशरणानंद जी महाराज ने सभी को आर्शीवाद दिया।