रासलीला अकादमी

गीता शोध संस्थान और रासलीला अकादमी एक ही भवन में संचालित है। रासलीला अकादमी की स्थापना का उद्देश्य यही है कि भगवान की स्थली वृंदावन में परंपरागत रासलीला का संरक्षण किया जाए। रासलीला के मंचन व निर्देशन के लिए कलाकारों की एक नयी पीढ़ी तैयार की जाएं। यहां 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग बच्चों को रास का मंचन सिखाने के ध्येय से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ से एफिलेशन लिया है। इससे पूर्व 12 जून 2023 को इस विश्वविद्यालय से कोर्स संचालन के लिए उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने एमओयू भी किया है।