रमेश सिप्पी की अगली फिल्म में होंगे ब्रज के अनेक कलाकार, शूटिंग स्थल देखे

फिल्म ‘शोले’ व ‘सीता और गीता’ जैसी चर्चित फ़िल्मों के निर्माता- निर्देशक रमेश सिप्पी सासंद व अभिनेत्री हेमा मालिनी के अनुरोध पर अपनी अगली फिल्म में ब्रज के ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को मौका देंगे। अगली फिल्म के ज्यादातर दृश्य ब्रज के रमणीक व दर्शनीय स्थल होंगे। इन स्थलों पर निकट भविष्य में फिल्मांकन होगा।
श्री सिप्पी सांसद हेमा मालिनी के आग्रह पर अपनी टीम के साथ वृंदावन प्रवास पर हैं। उनकी टीम मथुरा, वृंदावन व अन्य स्थलों को देखने पहुंची, जहां उनकी अगली फिल्म के लिए शूटिंग की जानी है।
पहले दिन फिल्म के लिए ब्रज के कलाकारों के चयन हेतु ऑडिशन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई।
ऑडिशन के प्रथम दिन 70 से ज्यादा युवक, युवती व हर उम्र के अन्य कलाकारों ने अपना पंजीकरण कराया।
पंजीकरण की यह प्रक्रिया गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृन्दावन के सभागार में हुई। सांसद हेमा मालिनी और निर्माता-निर्देशक श्री सिप्पी के अनुरोध पर गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के स्टाफ ने कलाकारों का पंजीयन किया। पंजीयन कराने वाले कलाकारों को 27 फरवरी (गुरुवार) को संस्थान में ऑडिशन के लिए बुलाया गया है। ऑडिशन में कलाकार अपने अभिनय की झलक के अलावा अपने स्वर से गायन और संगीत व अन्य विधाओं का प्रस्तुतीकरण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी बीती रात मुंबई से अपनी टीम के साथ वृंदावन पधारे। 26 फरवरी को सांसद हेमा मालिनी के ओमेक्स सिटी आवास पर श्री सिप्पी और उनकी टीम के सदस्यों के साथ फिल्म में कलाकार लेने व शूटिंग स्थलों की रणनीति बनी।
उन स्थलों की सूची की दी गयी जहां शूटिंग की जानी है।
गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के समन्वयक (शोध, जनसंपर्क एवं प्रशासन) चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि प्रथम दिन हर उम्र के 70 कलाकार पंजीयन कराने के लिए संस्थान पहुंचे। ज्यादातर कलाकार अभिनय करने के इच्छुक रहे जिनका पंजीयन कराया गया।
सांसद हेमा मालिनी के सांस्कृतिक प्रतिनिधि डॉ अनूप शर्मा ने बताया कि 27 फरवरी को पंजीयन कराने वाले सभी कलाकारों का ऑडिशन लिया जाएगा। जिन्होने पंजीयन नही कराया है, वे भी गीता शोध संस्थान वृंदावन पहुंचे। कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा कलाकारों का चयन हो।