21 जून 2023 को विश्व योग दिवस पर मथुरा के योगाचार्य डॉ एस पी गोस्वामी ( अवकाश प्राप्त जिला विद्यालय निरीक्षक) ने संस्थान के स्टाफ एवं रासलीला प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को योगासन कराया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग करना अति आवश्यक है। महर्षि अरविंद द्वारा प्रतिपादित योग के सिद्धांतों को भी समझाया।
More Stories
गीता की संगीतमय एलबम का लोकार्पण
गीता जयंती-2023
रासलीला संगोष्ठी