पोशाक बनाने के लिए महिलाओं को गीता शोध संस्थान में भेंट की गयीं मशीनों की किट

विश्व बैंक सहायतित ‘उत्तर प्रदेश प्रो-पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृन्दावन के सभागार में पोशाक बनाने वाली 105 लाभार्थी महिलाओं को मशीनों की किट प्रदान की गयी। वेस्ट फ्लॉवर प्रोडक्ट आर्टिसन (ग्रुप) को दस किट अलग से वितरित की गयीं।
किट वितरण समारोह में विधान परिषद ओमप्रकाश सिंह, जिला पर्यटन व संस्कृति परिषद के सदस्य ठाकुर राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एहतराम अली, गीता गीता शोध संस्थान के निदेशक डॉ दिनेश खन्ना और कोआर्डिनेटर श्री चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने अपने संबोधन में महिलाओं को पोशाक बनाने और मंदिरों में चढे फूलों से अगरबत्ती आदि बनाने में कुशलता हासिल कर आत्म निर्भर बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण की ओर से एई सुनील अग्रवाल, जेई विमल कोहली, टीएसयू समन्यवक राकेश गुप्ता, पूर्व परियोजना प्रबंधक डॉ जी एस पांडेय ने अपने हाथों से किट वितरित कीं।