गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में विगत 09 जनवरी 2023 को पुष्टिमार्ग के कवि विषयक संगोष्ठी हुई। इसमें सूरदास जी समेत अष्टछाप के सभी कवियों की रचनाओं की प्रासंगिता व उनकी साधना स्थलियों के पुनरुद्धोर के संबंध में वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने आठों कवियों के बारे में लिखित आलेख भी प्रस्तुत किए जिन्हे जनवरी 2023 के ब्रज लोक संपदा के अंक में प्रकाशित कराया गया। संगोष्ठी से पूर्व उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा. उमेश चंद्र शर्मा, परिषद के सहायक अभियंता दूधनाथ सिंह ने सभी कवियों की स्थलियों का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार की।
More Stories
गीता की संगीतमय एलबम का लोकार्पण
गीता जयंती-2023
रासलीला संगोष्ठी