गोपीगीत रासलीला का मंचन करने वाले बच्चे सम्मानित किए

जुलाई 2024 के प्रारंभ में गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन में रासलीला सीखने और गोपीगीत का मंचन करने वाले बालक-बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया।
अकादमी में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी बालक बालिकाओं ने भजन व पद गायन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद पोद्दार सरस्वती बालिका विद्यालय वृंदावन की प्राचार्य डा अंजू सूद रहीं। गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना ने संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण व अन्य कार्यकलापों से अवगत कराया कि समर वेकेशन 2024 में जून माह में रासलीला प्रशिक्षण के लिए विशेष कार्यशाला लगायी गयी। कार्यशाला में वृंदावन के कई स्कूलों के तीन दर्जन बच्चों ने प्रशिक्षण पाया।
संस्थान के कोआर्डीनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत स्व छैल बिहारी उपाध्याय छैल के लिखे पदों पर आधारित गोपीगीत का मंचन विगत 26 जून को ओपन एयर थिएटर पर किया गया। कथक नृत्यांगना मीरा दीक्षित ने लखनऊ से आकर बच्चों को कत्थक सिखाया। ब्रज भाषा के कवि सत्य प्रकाश ने विचार रखे। ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा. उमेश चन्द्र शर्मा ने आभार जताया। कार्यक्रम में प्राचार्य देव प्रकाश शर्मा, विनोद चूरामणि, अशोक अज्ञ आदि गणमान्य ने विचार रखे।