गीता शोध संस्थान में वर्ल्ड बैंक के प्रो-पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट के अंतर्गत शिल्पी महिलाओं को टूलकिट वितरण

08 मार्च 2024 को गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी सभागार में विश्व बैंक सहायतित ‘प्रो- पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत तुलसी माला तैयार करने वाली शिल्पी महिलाओं को टूलकिट वितरित की गयीं। वितरण का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य ठा ओम प्रकाश सिंह ने किया।
सभी लाभार्थी 105 महिलाएं शिल्पकार हैं और वे गांव जैंत की हैं।
यह कार्यक्रम पर्यटन विभाग, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने आयोजित किया। जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने शिल्पी महिलाओं को बधाई दी। प्रोजेक्ट मैनेजर जी के पांडेय ने बताया कि जैंत गांव में कंठी माला बिक्री व भंडारण केंद्र खोला जा रहा है। वृंदावन में भी पोशाक बनाने वाले और फूलों से अगरबत्ती बनाने वाली महिलाओं के लिए भी सेंटर बनाए जा रहे हैं, जहां ग्राहक भी उपलब्ध कराए जाएंगे। ये सभी महिलाएं जैंत गांव की हैं, जो अपने अपने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं।
कार्यक्रम में तकनीकी सहायक श्री राकेश, मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुनील शर्मा, अवर अभियंता विमल कोहली, गीता शोध संस्थान वृंदावन के कोर्डीनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, प्रकाश कुशवाह, दीपक शर्मा, रामवीर के अलावा वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के अन्य करारी व अधिकारी उपस्थित रहे।