गीता शोध संस्थान में बसंत गायन

गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य प्रो दिनेश खन्ना के निर्देशन में सरस्वती वंदना के साथ बसंत के पद गाये गए। अकादमी के समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बच्चों को बसत पंचमी की बधाई दी।
इस मौके पर संगीतकार जगदीश पथसारिया, आकाश शर्मा, सुनील कुमार पाठक, मनमोहन कौशिक, दीनानाथ चरणदास, स्वामी घनश्याम भारद्वाज, दीपक शर्मा, रामवीर, बच्चूसिंह आदि ने बसःत के गीतों पर संगत दी।