गीता शोध संस्थान परिसर में ओपन एयर थियेटर

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा वृंदावन स्थित गीता शोध संस्थान परिसर में ओपन एयर थियेटर (मुक्ताकाशीय रंगमंच) तैयार कराया गया है। थियेटर पर लगातार मंचन हो रहे हैं। इसका अवलोकन करने के लिए माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी पधारीं। परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप जी व अन्य अधिकारियों ने सांसद महोदय को थियेटर के निर्माण और संचालन के संबंध में जानकारी प्रदान की।