आर.एस.ए. बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा में 10 अप्रैल 2025 को रामधारी सिंह दिनकर के नाटक ‘रश्मि रथी’ की नाट्य प्रस्तुति की गयी। यह मंचन कालेज की ही छात्राओं ने किया। इसका निर्देशन गीता शोध संस्थान वृंदावन के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना ने किया जबकि संगीत भी गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के रासलीला प्रशिक्षण में संगीत देने वाले संगीतकारों ने दिया। इन संगीतकारों ने 15 दिन रिहर्सल कराया। मंचन को महापौर श्री विनोद अग्रवाल और कुलपति, डॉ. आशु रानी ने देखा। श्री प्रदीप माथुर (पूर्व विधायक, मथुरा-वृंदावन) आदि भी उपस्थित रहे।
मंचन में कर्ण के नायकत्व, दानवीरता और प्रायश्चित का मनीष किया गया है। कार्यक्रम के संरक्षक महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रीति जौहरी रहीं जबकि संयोजिका डॉ. ऋचा तिवारी रहीं।
कार्यक्रम आयोजन समिति में डॉ. अर्चना सोनिया, डॉ. स्मृति शर्मा, डॉ. मेनका गुप्ता, श्रीमती रत्ना शर्मा, श्री आकाश शर्मा, कौशल पाठक, मनमोहन कौशिक, सुष्री कामिनी शर्मा, श्रीमती ऋतु सिंह, श्री सुबोध विश्वकर्मा और श्री नरेंद्र शर्मा शामिल रहीं।
गीता शोध संस्थान वृंदावन के कोआर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि
महाविद्यालय की छात्राओं ने दो सप्ताह से अधिक समय तक अभिनय, संवाद-अध्ययन, गायन और तल्लीनता जैसी विविध रंगमंचीय तकनीकों का अभ्यास किया है। उन्हें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्तर के अभिनय के लिए तैयार किया गया। छात्राओं ने न केवल अभिनय की बारीकियाँ सीखीं बल्कि मानव मूल्यों को भी समझा।
More Stories
अभिनेत्री हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी ने गीता शोध संस्थान में अपनी अगली फिल्म के लिए लिया कलाकार ऑडिशन
सांसद हेमा मालिनी ने लगवायी तीन दिवसीय कथक कार्यशाला ‘नृत्य धारा’
वृंदावन में गूंजा भूटान का सांस्कृतिक स्वर