31 मार्च को गीता शोध संस्थान वृंदावन के ऑपन एअर थिएटर पर राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से ब्रज संस्कृति केन्द्र,मथुरा की ओर से लोकनाट्य- कृष्ण सुदामा का भावपूर्ण मन्चन किया गया।
लोकनाट्य कलाकारों व उन्नायकों को रामनारायण अग्रवाल कला-भूषण सम्मान:2024 से सम्मानित भी किया गया। अध्यक्षता गीता शोध संस्थान,वृन्दावन के निदेशक डॉ. दिनेश खन्ना द्वारा की गयी। आयोजन थे डा खेम चंद्र यदुवंशी।
विशिष्ट अतिथि संस्थान के कोऑर्डिनेटर श्री चंद्र प्रताप सिकरवार रहे। अन्य अतिथियों में डॉ. देव प्रताप सिंह (प्राचार्य- प्रेम महाविद्यालय), वरिष्ठ साहित्यकार व ब्रज भाषा कवि श्री अशोक अज्ञ व मोहन लाल मोही, समाज सेवी- कपिल उपाध्याय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मन्त्री- अमन पाण्डेय, विवेकानंद शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक- कृष्णा फौजदार, प्रसिद्ध युट्यूबर- प्रवीण मिथिला, अमन पाण्डेय (संगठन-मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,मथुरा), अमित काशी (नगर प्रचारक: राष्टीय स्वयं सेवक संघ) मथुरा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में गीता शोध संस्थान के कलाकारों का महारास,चंद्रसरोवर के घाटों पर हजारों दीप जलाए, रही आकर्षक छटा
सांझी महोत्सव-2024 में सांझी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम
गीता शोध संस्थान के ओएटी पर ‘श्रीकृष्ण प्राकट्य लीला’ और ‘गोपी करे पुकार’ का भव्य मंचन,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2024 में ओपन एयर थिएटर संस्थान के प्रशिक्षु बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां