गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के प्रशिक्षुओं द्वारा ब्रज कला केंद्र एवं ब्रज संगीत विद्यापीठ मसानी चौराहा के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्र के प्रेक्षाग्रह में होलिकोत्सव 2025 मनाया गया।
इसके अंतर्गत रास रंग का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ गीता शोध संस्थान वृंदावन के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना जी के निर्देशन में मनाया गया। रिहर्सल समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार की देखरेख में की गयी।
सल
अकादमी के प्रशिक्षक पंडित आकाश शर्मा के संयोजन में पंडित सुनील पाठक, तबला/ पखावज वादक, पंडित मनमोहन कौशिक, सारंगीवादक, पंडित नदीराम शर्मा वशीवादक, स्वामी घनश्याम भारद्वाज तथा जगदीश पथसारिया सभी का विशेष सहयोग रहा। नृत्य संयोजन सुश्री रोचना शर्मा ने किया।
ब्रज कला केंद्र, मथुरा तथा ब्रज संगीत विद्यापीठ द्वारा सभी बच्चों को एवं सभी प्रशिक्षकों को ट्रॉफी एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्मानित किया गया।
इसके लिए गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के निदेशक महोदय प्रोफेसर दिनेश खन्ना जी ने ब्रज कला केंद्र के सभी पदाधिकारियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।अपील की कि भविष्य में ब्रज कला केंद्र मथुरा गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी को इसी प्रकार सहयोग करते रहें जिससे हमारे सभी प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों का मनोबल बढ़ता रहे।

More Stories
वृंदावन के बच्चों के लिए गीता का ज्ञान- सफलता की पहचान
रंगोत्सव 2025: गीता शोध संस्थान वृंदावन में नित्यरास और मधुकर के भजन
गीता शोध संस्थान की संगोष्ठी में ‘ब्रज में श्रीराम’ पर मंथन