गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी ने गीता के प्रचार-प्रसार योजना के अंर्तगत शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक कार्यक्रम “गीता का ज्ञान-सफलता की पहचान” प्रारंभ किया गया है। इसमें गौरांग इंस्टीट्यूट पर वैदिक एजुकेशन (गिव) गोवर्धन का सहयोग है।
वृंदावन के कैलाश नगर में विद्यालय सत्या देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गीता का प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया गया। गिव गीता संस्था के आचार्य श्री वृंदावन चंद्र दास जी की कृपा पात्र श्री माध्वी देवी दासी माताजी द्वारा श्रीमद् भगवद गीता पर अत्यंत प्रेरक व प्रभावशाली व्याख्यान दिया गया। विद्यालय के कक्षा 9 से 12वीं तक के बालक बालिकाओं ने गीता व्याख्यान को बहुत ही ध्यान से सुना। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र दत्त शर्मा का विशेष सहयोग रहा। अकादमी के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना के साथ प्रशिक्षक जगदीश पथसारिया, सुनील कुमार पाठक, विद्यालय से अर्चना त्रिपाठी, माधुरी जी, बलवीर चौहान जी, यज्ञपालजी, दीपक जी आदि की गरिमामयी उपस्थित रही।
गीता शोध संस्थान वृंदावन के समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने अवगत कराया है कि दोनों संस्थान के विद्वान लगातार ही वृन्दावन के शैक्षणिक संस्थानों ने जाकर गीता पर आधारित ये प्रेरक प्रोग्राम प्रस्तुत करेंगे।
More Stories
वृंदावन के बच्चों के लिए गीता का ज्ञान- सफलता की पहचान
रंगोत्सव 2025: गीता शोध संस्थान वृंदावन में नित्यरास और मधुकर के भजन
गीता शोध संस्थान की संगोष्ठी में ‘ब्रज में श्रीराम’ पर मंथन