26 व 27 फरवरी 2025 को अभिनेत्री, सांसद हेमा मालिनी और फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी ने गीता शोध संस्थान वृंदावन में अपनी अगली फिल्म के लिए कलाकार चयन हेतु आडीशन लिया।
ऑडिशन देने वालों में मथुरा, वृंदावन के अलावा आगरा, अलीगढ आदि स्थानों से युवक-युवती आदि कलाकार पहुंचे थे। ये आडिशन देर सायं तक चला। शुरू में लगभग दो दर्जन कलाकारों का श्री सिप्पी और हेमा मालिनी ने आडिशन लिया जबकि बाद में फिल्म निर्देशक उत्कर्ष जाधव, लेखक अभिषेक कुमार ने कलाकारों से संवाद बुलवाए। आडिशन में फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर चंचल चौहान, गोलू यादव, विनोद ने सहयोग किया।
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि अगली फिल्म में ब्रज से कम सेकम 30 कलाकार लिए जाने हैं। ब्रज में अनेक ऐसे स्थल हैं, जहां फिल्म के दृश्य सूट किये जाने हैं। रमेश सिप्पी ने हेमा मालिनी से फिल्म निर्माण में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री हेमा मालिनी के अनुरोध पर अपनी अगली फिल्म में ब्रज के ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को मौका देंगे। अगली फिल्म के ज्यादातर दृश्य ब्रज के रमणीक व दर्शनीय स्थल होंगे। इन स्थलों पर निकट भविष्य में फिल्मांकन होगा।
श्री सिप्पी सांसद हेमा मालिनी के आग्रह पर अपनी टीम के साथ वृंदावन प्रवास पर हैं, जहां उनकी टीम ने मथुरा, वृंदावन व अन्य स्थलों को देखा। फिल्म के लिए दो सटे मकान देखे। एक क्रिकेट फील्ड की जरूरत है। यमुना का किनारा भी चाहिए।
सांसद के सांस्कृतिक प्रतिनिधि डा अनूप शर्मा और गीता शोध संस्थान के समन्वयक (शोध, जनसंपर्क व प्रकाशन) चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने ऑडिशन के संबंध में बताया कि अभिनय के लिए लगभग तीस कलाकारों की सूची बनेगी। कलाकारों ने अभिनय की झलक दिखायी। कुछ ने अपने स्वर से गायन किया।
गीता शोध संस्थान वृंदावन पधारने पर निदेशक प्रो दिनेश खन्ना और ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा उमेश चंद्र शर्मा ने हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी ने बुके देकर व शाल उढ़ाकर स्वागत किया।
सांसद हेमा मालिनी के सांस्कृतिक प्रतिनिधि डॉ अनूप शर्मा ने बताया कि रमेश सिप्पी जी टीम भविष्य में
भी मथुरा आयेगी। कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा कलाकारों का चयन हो।

More Stories
गीता शोध संस्थान के म्यूजिशियन ने “रश्मि रथी” नाट्य में दिया संगीत
सांसद हेमा मालिनी ने लगवायी तीन दिवसीय कथक कार्यशाला ‘नृत्य धारा’
वृंदावन में गूंजा भूटान का सांस्कृतिक स्वर