उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा द्वारा आयोजित ब्रज रज उत्सव- 2023 के अंतर्गत 30 नवम्बर 2023 को सायं गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी परिसर स्थित ओपन एयर थियेटर (ओएटी) पर प्रसिद्ध भजन गायक चित्र विचित्र की भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायन के दौरान दर्शक झूमते रहे और देर सायं तक भक्ति की रसधारा बही।
More Stories
गीता की संगीतमय एलबम का लोकार्पण
गीता जयंती-2023
रासलीला संगोष्ठी