गीता शोध संस्थान के ओएटी पर “ब्रज रास, नृत्य व गायन” का आयोजन

28 अगस्त को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव-2024 के अंतिम दिन वृंदावन स्थित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी परिसर स्थित ओपन एयर थिएटर पर ब्रज रंग मंच के 15 कलाकारों ने ब्रज रास नृत्य और गायन किया। युवा निर्देशक श्री अभिराज शर्मा की देखरेख में आकाशवाणी व दूरदर्शन की वरिष्ठ गायिका शालिनी शर्मा व उनके साथी कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एंकरिंग आशु शर्मा ने की।
सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सांस्कृतिक समिति के वरिष्ठ सदस्य डा अनूप शर्मा, परिषद के सहायक अभियंता दूधनाथ यादव, बांसुरी संस्था के संस्थापक विनय गोस्वामी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। स्वागत ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा उमेश चन्द्र शर्मा और गीता शोध संस्थान के कोर्डीनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने किया। ब्रज रंग मंच की प्रस्तुतियों से पूर्व तटिया स्थान के संत बिहारी शरण जी के भजन हुए।